गोटेगांव सरस्वती शिशु मंदिरों के जनक श्रद्धेय रोशन लाल सक्सेना की पुण्यतिथि मनाई गई
मध्य प्रदेश । गोटेगांव सरस्वती शिशु मंदिरों के जनक श्रद्धेय रोशन लाल सक्सेना की पुण्यतिथि पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पं. शंभूनाथ शुक्ल सभागार में समर्थ महिला-समर्थ भारत विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रेखा चूडासमा ने महिला और पुरुष समाज की दो धुरी हैं, जिनके चारों ओर पूरा समाज एवं राष्ट्र केन्द्रित होता है। ऐसे राष्ट्र और समाज की परिकल्पना को साकार करने में पुरुष प्रधान समाज में महिला प्रधान समाज की आवश्यकता है और इसे इसके अनुरूप परिणति करने के लिए घरों से ही इसका प्रादुर्भाव होना चाहिए।अध्यक्षता डॉ. राजकुमार आचार्य, कुलपति ने की और विशिष्ट अतिथि दयानिधि एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल रहे।