सम्भल। राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर हजरत नगर गढ़ी की कक्षा 11 की छात्रा पलक मलिक ने रूस में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन रूस के ब्लादिवोस्तोक में 27 जुलाई से 8 अगस्त तक किया गया। पलक मलिक नौ भारतीय खिलाड़ियों की टीम में यूपी की तरफ से प्रतिभाग करने वाली अकेली बेटी है।