राजस्थान | विद्या भारती जयपुर प्रान्त का प्रांतीय प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज भारत माता के पूजन से श्री बलराम आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में प्रारंभ। 18 से 20 सितम्बर तक आयोजित किया गया, जिसमे राज्य के 12 जिलों से लगभग 300 प्रबुद्धजन सहभागी बनें।