विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत प्रांत की पहल
भोपाल। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत प्रांत की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर शारदा विहार द्वारा भानपुर व रसूलिया ग्राम में संचालित सरस्वती संस्कार केंद्रों में आयोजित मेडिकल कैंप में बालक-बालिकाओं की थैलेसीमिया व सिकल सेल की निशुल्क जांच की गई। जिन बच्चों में कमी पाई जाएगी उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा और रूटीन चेकअप जारी रहेगा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल जी ने जनजातीय समुदाय में बढ़ रही सिकल सेल बीमारी पर चिंता व्यक्त की और इसके प्रति जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया। सिकल सेल बीमारी के इलाज व जागरूकता के लिए विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर शारदा विहार के पूर्व छात्र डॉ. पार्थ सूर्यवंशी ने काउंसिलिंग की। इस दौरान विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत प्रान्त के संयोजक रितेश टोकसे, शारदा विहार संस्कार केंद्र के प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के प्रान्त प्रमुख आशुतोष गुप्ता, केकड़िया-भानपुर, रसूलिया ग्राम के सरपंच डालचंद्र बंजारा आदि उपस्थित रहे।