राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में गौरव वर्मा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र समूह प्रमुख गौरव वर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। बाल विज्ञानी गौरव वर्मा के समूह ने मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना के उप विषय स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार के अंतर्गत स्मार्ट स्प्रे मशीन पर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं थीसिस तैयार कर राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण किया। जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 26 से 31 जनवरी, 2023 तक गुजरात के अहमदाबाद में यह अपना प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करेंगे ।
और पढ़े:- निशि ने जेवलिन थ्रो मे दिलाया स्वर्ण पदक
विद्याभारती देवगिरी प्रांत का वृत्त इस पोर्टल पर कैसे आ सकता?
अप्रतिम