Home पंजाब CBSE परीक्षा परिणाम में छाए विद्या मंदिरों के छात्र

CBSE परीक्षा परिणाम में छाए विद्या मंदिरों के छात्र

276
0
Students of Sarvhitkari Vidya Mandirs shine in CBSE exam results

CBSE द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं की परीक्षा परिणामों में छाए सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के छात्र

पिछले सप्ताह CBSE द्वारा दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए | CBSE द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों में सर्वहितकारी विद्या मंदिर के छात्रों का पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी दबदबा कायम रहा | इस बार भी सर्वहितकारी के छात्रों ने सर्वहितकारी का परचम लहराया | सभी विद्या मंदिरों के परीक्षा परिणाम न केवल शत प्रतिशत रहे बल्कि अधिकांश छात्रों ने 70%  से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वहितकारी का नाम रोशन किया | छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने छात्रों और उनके अभिभावकों  बहुत बहुत बधाईयाँ देते हुए छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की |

और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here