गोविन्द नगर | भाऊ साहब भुस्कुटे सेवा न्यास द्वारा संचालित सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविन्द नगर को सैनिक स्कूल सोसायटी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने सैनिक स्कूल के लिए मान्यता प्रदान की है। प्रदेश में वर्तमान में दो सैनिक स्कूल संचालित हैं। यह संभाग का प्रथम सैनिक विद्यालय होगा।
भागलपुर | इसके साथ ही भागलपुर के गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी को सैनिक स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। देश भर के विभिन्न राज्यों के 23 स्कूलों को मिली मान्यता में बिहार का यह विद्यालय भी शामिल है। इसे पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा। प्रधानाचार्य नीरज कौशिक ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिये शर्तों में सीबीएसई से एफिलिएशन, सीबीएसई नियमों का पालन, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, आर्ट शिक्षक, पीटी शिक्षक, प्राचार्य की अर्हता आदि शामिल थी।
और पढ़ें : अटल टिंकरिंग लैब: नवाचार का केंद्र