हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों का तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स सरस्वती विद्या मन्दिर बिलासपुर में सम्पन।
सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ जिला मण्डी के रोहित ठाकुर ने प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ एथलिट का पुरस्कार।
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर की तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स के समापन अवसर पर मुख्यातिथि श्री सुभाष ठाकुर जी पुर्व विधायक बिलासपुर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है । छात्रों की बौद्धिक व मानिसक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है । उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए । कार्यक्रम के बिशिष्ठ अतिथि सरस्वती विद्या मन्दिर रौड़ा सैक्टर बिलासपुर के पुर्व छात्र भारतीय सेना में लेफटिनेन्ट दिव्यांश भारद्वाज जी को कहा कि हमें एक निश्चित लक्ष्य तय करके मेहनत करनी चाहिए ।
प्रान्त खेलकूद सह-संयोजक अनुराधा ने समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि इस 33वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में 11,14,17,19 आयु वर्ग में भैया व बहिनों की एथलेटिक्स प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सात जिलों से 261 खिलाड़ी भैया व बहिन, 25 निर्णायक तथा 45 संरक्षक आचार्य/दीदीयों ने भाग लिया। रोहित ठाकुर सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ जिला मण्डी ने 5 स्वर्ण पदक जीत कर सर्वश्रेष्ठ एथलिट का पुरस्कार प्राप्त किया।
खेलों के इस समापन अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन केस्टा, सगठन मंत्री विद्या भारती हिमाचल प्रांत श्री ज्ञान सिंह, जिला मंत्री अध्यक्ष बिलासपुर श्री अमीं चन्द, वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री सुरेश कपिल, प्रान्त खेल संयोजक श्री युगल किशोर, व प्रधानाचार्य श्री अश्वनी कुमार साहिय विद्यालय के आचार्य-दीदीयां उपस्थित रहे।
अंत में श्री दिलाराम चैहान जी जिला महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति ने समारोह में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। वन्दे मातरम् के साथ खेलकूद समारोह का समापन हुआ ।
और पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस