Home हिमाचल दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव

दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव

269
0
Two-day Prantiya Culture Festival
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का सरस्वती विद्या मन्दिर विकासनगर में सफलतापूर्वक समापन।
संस्कृति महोत्सव में छात्रों को हमारी उज्ज्वल संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास व महापुरुषों के जीवन चरित्र के साथ साथ हमारी श्रेष्ठ राष्ट्रीय परंपराओं का करवाया जाता है परिचय – ज्ञान सिंह

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों के दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता श्री ज्ञान सिंह सगठन मंत्री विद्या भारती हिमाचल तथा अन्य अतिथियों ने विजेता भैया-बहिनों को पुरस्कृत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे घरों में प्रातः कराग्रे वसते लक्ष्मी के साथ हमारी दिनचर्या प्रारम्भ हो जाती है । बडों का सम्मान, बजुर्गों का आदर एवं बच्चों का पालन पोषण कर उन्हे संस्कार देना हमारी संस्कृति में का अभिन्न अंग है । उन्होने कहा कि चन्द्रमां पर पंहुचने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने संस्कृत का अध्ययन किया । हमारे वैज्ञानिक नहीं बता पाते कि सूर्य ग्रहण अथवा चन्द्र ग्रहण कब लगेगा बल्कि पण्डित पत्री देखकर बता देते है । हमारे द्वारा मिलकर अपनें गांव अथवा कस्वे की सफाई करना हमारी संस्कृति का प्रतीक है । देव परम्परा भारतवर्ष की प्राचीन परम्परा है।

प्रान्त संयोजक संस्कृति बोध परियोजना श्री सुनील कुमार ने समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में शिशु, बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग के आठ जिलों से आए 177 प्रतिभागी भैया व बहिनों, 20 निर्णायकों तथा 34 संरक्षक आचार्य/दीदीयों ने भाग लिया।

संस्कृति महोत्सव में संस्कृति प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर नेरूवा ने प्रथम, जिला मण्डी सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर ने द्वितीय, जिला बिलासपुर सरस्वती विद्या मन्दिर बरोटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में जिला मण्डी सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर ने प्रथम, जिला कांगडा सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहपुर ने द्वितीय, जिला बिलासपुर सरस्वती विद्या मन्दिर घुमारवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर शनान ने प्रथम, जिला बिलासपुर सरस्वती विद्या मन्दिर घुमारवीं ने द्वितीय, जिला कांगड़ा सरस्वती विद्या मन्दिर कटौहड़ खुर्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरूण वर्ग में जिला बिलासपुर सरस्वती विद्या मन्दिर घुमारवीं ने प्रथम, जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर कुमारसैन ने द्वितीय, जिला कुल्लू सरस्वती विद्या मन्दिर मनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में जिला कांगड़ा सरस्वती विद्या मन्दिर चिन्तपुर्णी ने प्रथम, जिला सोलन सरस्वती विद्या मन्दिर गुल्लरवाला ने द्वितीय, जिला मण्डी सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर जांगला ने प्रथम, जिला कांगडा सरस्वती विद्या मन्दिर चिन्तपुर्णी ने द्वितीय, जिला मण्डी सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में जिला मण्डी सरस्वती विद्या मन्दिर करसोग ने प्रथम, जिला किन्नौर सरस्वती विद्या मन्दिर टापरी ने द्वितीय, जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर आनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र कथा कथन में शिशु वर्ग में यशस्वी शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर शनान जिला शिमला ने प्रथम, रितिका सरस्वती विद्या मन्दिर कटौहड़ खुर्द जिला कांगड़ा ने द्वितीय, राधिका सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर जिला मण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में अस्मिता वर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर ढली जिला शिमला ने प्रथम, शगुन शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहपुर जिला कांगडा ने द्वितीय, आंचल सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर जिला मण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आचार्य पत्र वाचन में डॉ० सोम कृष्ण सरस्वती विद्या मन्दिर मड़ावग ने प्रथम, श्रीमती मंजु सरस्वती विद्या मन्दिर दयोल ने द्वितीय एवं श्रीमती सारिका सरस्वती विद्या मन्दिर वाहिना गारली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।, तत्कालिक भाषण में किशोर वर्ग में मन्नत शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर सुन्नी जिला शिमला नें प्रथम, आकांक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहपुर जिला कांगड़ा ने द्वितीय, सक्षम ठाकुर सरस्वती विद्या मन्दिर हरिपुर जिला मण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्तिकला में मुस्कान ठाकुर सरस्वती विद्या मन्दिर मलोह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लोकनृत्य में जिला शिमला सरस्वती विद्या मन्दिर आनी ने प्रथम, जिला किन्नौर सरस्वती विद्या मन्दिर टापरी ने द्वितीय एवं जिला कांगड़ा सरस्वती विद्या मन्दिर दयोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

संस्कृति महोत्सव के इस समापन अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री देवी सिंह वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य-दीदीयां उपस्थित रहे । अंत में श्री दलीप सिंह ठाकुर जी हिमाचल शिक्षा समिति प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष स्थानीय विद्यालय ने समारोह में पधारे अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया । वन्दे मातरम् के साथ संस्कृति महोत्सव का समापन हुआ ।

और पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here