अयोध्या | विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा अखिल भारतीय विषय संयोजक / सह संयोजक एवं प्रभारियों की दो दिवसीय बैठक दिनांक 29, 30 अप्रैल 2023 को “साकेत निलयम” साकेत पुरी मार्ग निकट देवकाली वाईपास अयोध्या में सम्पन हुई। बैठक में सम्पूर्ण देश से कुल 41 बन्धु / भगिनी उपस्थित रहें। बैठक का सफलतापूर्वक संचालन श्री अवनीश भटनागर अखिल भारतीय महामंत्री, विद्या भारती ने किया।
बैठक के उदघाटन सत्र दिनांक 29 अप्रैल 2023 को श्री राम बल्लभाकुंज आश्रम के पूज्य अधिकारी एवं श्रेष्ठ संत पूज्य राजकुमार दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोबिंद चन्द्र महन्त अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्री यतीन्द्र शर्मा, श्री श्रीराम आरावकर, अखिल भारतीय मंत्री डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. किशनवीर सिंह, श्री ब्रह्मा राव उपस्थित रहें।
बैठक में उद्घाटन एवं समापन सत्र सहित कुल 9 सत्र हुये। प्रशिक्षण, शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, संगीत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, पूर्व छात्र परिषद, संस्कृतिबोध परियोजना, अटल टिंकरिंग लैब, अभिलेखागार, पर्यावरण जनजातीय क्षेत्र की शिक्षा, सेवा क्षेत्र की शिक्षा, वैदिक गणित, विज्ञान, बालिका शिक्षा, शिशु वाटिका आदि विषयों पर व्यापक चिंतन हुआ।
बैठक में अयोध्या महानगर के संघचालक मा. विक्रमाप्रसाद पाण्डेय, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. दिलीप सिहं, प्रो. लक्ष्मीकान्त सिंह, श्री कौशल प्रांत प्रचारक, श्री संजय सह प्रांत प्रचारक की विशिष्ट उपस्थिति रही। बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का कुल 20 आचार्य / प्रधानाचार्यो ने दायित्व निर्वहन किया।
और पढ़ें : सुलेख प्रयोग