पूर्व छात्रों ने लिया सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का संकल्प
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर में 1996 बैच के विद्यार्थियों का पुनर्मिलन कार्यक्रम
सतना । सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर में 1996 बैच के विद्यार्थियों ने अपने बैच का पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन की उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय को देते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का संकल्प लिया।
शिशुमन्दिर सतना की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इस बैच के विद्यार्थियों का भी विश्व्यापी विस्तार है। समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में इस बैच के विद्यार्थी कार्यरत हैं। इस दौरान सभी ने छात्र जीवन के मधुर क्षणों को पुनः याद किया और अपने आचार्यों के बीच स्वयं को पाकर भावुक भी हुए। पूर्व विद्यार्थियों को तत्कालीन प्राचार्य धर्मदास अग्रवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी, व्यवस्थापक विकास पांडेय कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजरी सिंह का प्रेरक उद्बोधन भी प्राप्त हुआ। पूर्व छात्रों ने अपने आचार्यों को शाल, श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया और विद्यालय द्वारा संचालित सेवा कार्यों में निरंतर सहयोग देने की बात कही।
और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में