Home उत्तर असम विद्या भारती के छात्रों ने असम में बाजी मारी

विद्या भारती के छात्रों ने असम में बाजी मारी

202
0
Vidya Bharati students crack Assam High School exam

मातृभाषा माध्यम के विद्यालयों ने पुनः लहराया परचम

विद्या भारती से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा संचालित शंकरदेव शिशु निकेतनों के छात्रों से असम हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। शंकरदेव शिशु निकेतन ठेकियाजुली के छात्र हृदम ठाकुरिया ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय सहित विद्या भारती का गौरव बढाया है।

राज्य की प्रावीण्य सूची में तृतीया स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बाहरघाट के छात्र मृगांक भट्टाचार्या, चतुर्थ स्थान बंचित चौधुरी शंकरदेव शिशु निकेतन सार्थेबारी के छात्र रितुपन दास, पञ्चम स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन अमोलापट्टी के छात्र निलुत्पल मण्डल, छटवां स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बोरका सतगांव की छात्रा सन्दिता दास, सातवाँ स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बाघमारा की छात्रा प्लबिता दास एवं शंकरदेव शिशु निकेतन भवानीपुर के छात्र पिजुश नाथ, आठवां स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन रामदिया के छात्र अर्णव ज्योति दास तथा नवम स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन शिमलगुरी की छात्रा बरष बरषा चेतिया ने प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय, शिशु शिक्षा समिति असम तथा विद्या भारती का नाम उज्जवल किया है।

प्रति वर्ष की तरह वर्ष 2023 में जारी हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में विद्या भारती के छात्रों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. दिब्यज्योति महन्त एवं महामंत्री कुलेंद्र कुमार भगवती ने शुभकामना प्रेषित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय राज्य की मातृभाषा माध्यम में शिक्षा प्रदान करते हैं। जहाँ छात्रों को देशभक्ति के साथ संस्कार प्रदान किये जाते हैं। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में 5 आधारभूत विषयों की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। शिक्षा के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुये आचार्यों को प्रशिक्षित किया जाता है।

वर्ष 2022-23 में आयोजित असम की हाईस्कूल परीक्षा में 336 शंकरदेव शिशु/विद्या निकेतनों से 9956 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 5981 छात्रों ने प्रथम स्थान, 2999 छात्रों ने द्वितीय स्थान, 506 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1575 छात्रों ने स्टार, 12386 लेटर, 1122 छात्रों ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here