विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें- श्री रवि कुमार
नई दिल्ली। विद्या भारती दिल्ली प्रान्त के प्रशिक्षण विभाग द्वारा 13 अप्रैल 2023 को ललित महाजन एसवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वसंत विहार, नई दिल्ली में विद्यालय दक्षता वर्ग प्रमुख कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विद्या भारती, दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री श्री रवि कुमार ने विद्यालय में दक्षता वर्ग आयोजित करने की आवश्यकता, संकल्पना, उपयोगिता एवं उसके आउटकम के बारे में जानकारी दी औऱ पंच प्राणों अर्थात् आचार्य, छात्र, अभिभावक, प्रबंध समिति एवं पूर्व छात्रों के प्रशिक्षण संबंधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही विद्यालय दक्षता वर्ग प्रमुखों से विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप तनाव रहित होकर, आनंदमय भावानुभूति के साथ सतत सार्थक प्रयत्नशील रहते हुए कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में दिल्ली प्रांत प्रशिक्षण संयोजक श्री संजय शर्मा, प्रांतीय शैक्षिक संयोजक श्री उपेंद्र कुमार शास्त्री, सह संयोजिका श्रीमती शालिनी मिड्ढा एवं प्रांतीय प्रशिक्षण टोली की सदस्य श्री ऋतु सूद, श्रीमती मीनू गुप्ता की सहभागिता के साथ 39 प्रतिभागी शामिल रहे।
और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में