बेतिया । सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, डॉ हेडगेवार नगर, बेतिया के पूर्व छात्र राजीव कुमार (दसवीं 2011 बैच), अनिल कुमार ( दसवीं 2013 बैच) संदीप कुमार (दसवीं 2008 बैच), और रजनीश कुमार (दसवीं 2013) ने 67वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार के साथ विद्यालय व विद्या भारती परिवार को गौरान्वित किया है।
और पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन