लखनऊ | 1 मार्च 2024 | उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री रामलाल और विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री यतेंद्र शर्मा ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केशव सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री हेमचंद, प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, क्षेत्रीय मंत्री श्री हरेंद्र श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधत श्री शैलेश मिश्रा, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आयोजन में प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह, आचार्यों और विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग किया।
और पढ़ें : जोधपुर में तैयार होंगे सेना के अधिकारी और खिलाड़ी, 9वीं से NDA की तैयारी