Malerkotla student Gautam Gupta selected as young scientist by ‘ISRO’
सर्वहितकारी विद्या मंदिर, मलेरकोटला के दसवीं कक्षा के छात्र गौतम गुप्ता को ISRO द्वारा आयोजित ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ में युवा वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है। युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और इसमें उभरते रुझानों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने हेतु इसरो द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है | विद्या भारती, जाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने गौतम गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रेम सिंह खिमटा और पूरे स्टाफ को बधाईयाँ दी|
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास