Home दिल्ली विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय का शिलान्यास

विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय का शिलान्यास

753
23
Foundation stone of Vidya Bharati's central office and training and research center building

विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास

विद्या भारती का हर विद्यालय समाज में परिवर्तन करने वाला केंद्र बने : श्री सुरेश (भैय्याजी) जोशी

दिल्ली | विद्या भारती का हर विद्यालय समाज में परिवर्तन करने वाला केंद्र बने। विद्या भारती का हर छात्र व अभिभावक परिवार का भाग है। परिवार के प्रत्येक सदस्य की भूमिका सुनिश्चित करना व क्रियान्वित करना ये हम सभी का दायित्व है। उपरोक्त शब्द गत 30 मई 2023 को विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन के शिलान्यास अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मा. सुरेश (भैय्याजी) जोशी ने कहे। दीनदयाल मार्ग, आई.टी.ओ. के निकट, नई दिल्ली स्थित इस प्रस्तावित भवन में विद्या भारती का प्रशिक्षण व अनुसंधान का कार्य चलेगा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ हवन यज्ञ से हुआ। तत्पश्चात पूजित शिलाओं को भूखंड में स्थापित कर शिलान्यास सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुनील आंबेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री कश्मीरीलाल अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच सहित विद्या भारतीय के अखिल भारतीय अधिकारी श्री गोबिंद महंत अखिल भारतीय संगठन मंत्री, श्री यतीन्द्र शर्मा व श्री श्रीराम आरावकर सह संगठन मंत्री, श्री अवनीश भटनागर महामंत्री, श्री राजेन्द्र खेतान उपाध्यक्ष, श्री शिवकुमार अखिल भारतीय मंत्री, क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

और पढ़ें : “सुनो बेटी” प्रकल्प

23 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here