सिक्किम | 27 मई 2023 को सरस्वती विद्या निकेतन तादोग, गान्तोक में इस वर्ष से प्रान्त में वैदिक गणित का कार्य प्राथमिक स्तर पर प्रारम्भ किया गया। कुल 6 विद्यालयों में कार्यशाला किया गया। सहभागी 3 विद्यालयों से चयनित विद्यार्थी, आचार्य एवं अभिभावक तथा विशेष उपस्थिति- श्री प्रसन्न कुमार साहु, अखिल भारतीय सह-संयोजक, वैदिक गणित, श्री छुलटिम भोटिया, अध्यक्ष, विद्या भारती सिक्किम, सुश्री पवित्र दाहाल, अखिल भारतीय सह-मंत्री, श्री मोहन शर्मा, संयोजक, विद्या भारती सिक्किम, श्री दीपक मिश्र, वैदिक गणित प्रमुख, विद्या भारती सिक्किम की रही ।
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास