अध्यापकों के विकास के लिए विद्या भारती, पंजाब द्वारा लगाए गए तीन ट्रेनिंग कैंप
विद्या भारती के इन ट्रेनिंग ट्रेनिंग कैंपों से व्यक्तित्व में निखार आता है – संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार
31 मई, विद्या धाम, जलंधर | ‘इन ट्रेनिंग कैंपों में हम सबको विद्या भारती के लक्ष्य, अपनी कार्यशैली सीखने के साथ साथ व्यक्तित्व में निखार लाने का अवसर प्राप्त होता है | विद्या भारती के प्रति जितनी हमारी श्रद्धा और समझ बढ़ती जायेगी, उतना ही परिणाम हमें प्राप्त होता जायेगा |’ ये शब्द विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने विद्या धाम में 30 मई को प्रारंभ हुए लिपिक ट्रेनिंग कैंप के उद्घाटन सत्र में कहे | राजेंद्र कुमार ने आगे कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की स्थापना छात्रों के सर्वांगीण विकास करने हेतु की गई है | बालकों का विकास तभी संभव होगा जब हमारे अध्यापक योग्य और प्रशिक्षित होंगे | इसी कारण विद्या भारती पंजाब अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करती रहती है | इसी क्रम में 30 व 31 मई को दो दिवसीय विभिन्न ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन किया गया | सभी विद्या मंदिरों के क्लर्कों का विद्या धाम में, शारीरिक अध्यापकों का डी.ए.वी. में और विषय अध्यापकों का चंडीगढ़ में, ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया | विद्या धाम में क्लर्कों के ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ वित्त सचिव विजय ठाकुर, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्री, प्रांत समिति के संरक्षक जयदेव बातिश तथा संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसमें 100 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। इस ट्रेनिंग कैंप में क्लर्कों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया | इस कैंप संबंधी अपने अनुभवों में सभी ने बताया कि यहां बहुत कुछ सीखने को मिला और ऐसे कैंपों का आयोजन समय – समय पर होता रहना चाहिए |
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास