श्री-सरस्वती विद्यापीठम – तेलंगाना सेवा विभाग ओर से संस्कार केंद्र खेल-कूद
हैदराबाद । संत सेवालाल जयंती समापन समारोह के अवसर पर श्री सरस्वती नगर संकुलम, भाग्य नगर विभाग में बालक एवं बालिकाओं के लिए संस्कार केन्द्र खेल-कूद का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में श्री सरस्वती विद्या पीठ तेलंगाना के कार्यक्रम संगठन मंत्री श्री पथकमुरी श्रीनिवास राव और सचिव श्री मुक्कला सीतारामुलु ने भाग लिया।
और पढ़ें : संगीत का अंग है घोषः कृपाशंकर शर्मा