दिल्ली। विद्या भारती के 5 आधारभूत विषयों (शारीरिक, खेल, योग, संस्कृत, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा) एवं खेल समूह की तीन दिवसीय बैठक 12 से 14 दिसम्बर तक महाशय चुन्नीलाल सरस्वती बाल मंदिर, हरिनगर, दिल्ली में सम्पन्न हुई।
इस दौरान विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द चन्द्र महंत ने आधारभूत विषयों का महत्व, विषयों का आपस में समन्वय एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में पाठ्यक्रम पर विचार एवं अन्य विषयों के अध्ययन-अध्यापन में आधारभूत विषयों को कैसे जोडें आदि पर मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही ज्ञानार्जन की प्रक्रिया का दार्शनिक चिंतन, इस आधार पर आचार्यों का प्रशिक्षण विषय पर भी मार्गदर्शन किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र ने पंचकोशात्मक विकास की संकल्पना को स्पष्ट किया।
इसके अतिरिक्त संबंधित विषयों की आगामी कार्ययोजना, विषयों का वृत्त संकलन, 2027 तक करणीय कार्य एवं अपने विषय का लक्ष्य, अपने विषय के प्रशिक्षण व पाठ्यक्रम की योजना पर विचार किया गया।
बैठक में श्री दिवाकर घोष पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री व संगीत विषय के प्रभारी, श्री गोविन्द कुमार सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजस्थान एवं शारीरिक शिक्षा के प्रभारी आदि उपस्थित रहे। संयोजक श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में 9 क्षेत्रों के (शारीरिक-11, खेल-11, योग-11, संगीत-43, संस्कृत-8, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा-8, अधिकारी-3) कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और पढ़ें : पाइप बैंड दलों की प्रतियोगिता में रायसेन विद्यालय प्रथम