Home दिल्ली गरीब छात्रों के लिए शुरू हुआ “विद्या दान महाअभियान”

गरीब छात्रों के लिए शुरू हुआ “विद्या दान महाअभियान”

311
0
“Vidya Daan Maha Abhiyan” started for poor students

जालंधर, पंजाब । विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोबिंद चंद्र महंत ने विद्यादान महाअभियान की शुरुआत की जिसके तहत पंजाब के गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही शिक्षा व्यव्स्था समाज आधारित रही है। शिक्षा का संपूर्ण कार्य सरकार द्वारा संभव नहीं है। इसलिए शिक्षा व्यवस्था में हम सभी को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। विद्यादान महाअभियान का कार्यालयीन काम देखने के लिए होशियारपुर के शिवम गुप्ता को नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोबिंद महंत जी ने ‘शिक्षा दान डेस्क’ का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पंजाब के सभी जिला केंद्रों के विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और अध्यक्ष उपस्थित रहे। जालंधर से श्री विजय नड्डा, श्री राजेंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र से श्री देशराज शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित मौजूद रहे।

Read More:  National Education Policy–2020 And Classroom Transactions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here