Home मध्य भारत प्रान्त पाइप बैंड दलों की प्रतियोगिता में रायसेन विद्यालय प्रथम

पाइप बैंड दलों की प्रतियोगिता में रायसेन विद्यालय प्रथम

204
0
First position by Raisen Vidyalaya in Pipe Band Competition

बैतूल। विद्या भारती के विद्यालयों में सामान्य बैंड के बाद पाइप बैंड के दल भी तैयार हो गये हैं। मुख्य रूप से विद्या भारती के आवासीय विद्यालयों में परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने वाले पाइप बैंड के दलों की दो दिवसीय प्रतियोगिता भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल में सम्पन्न हुई। इसमें बैतूल, रायसेन, भोपाल, शिवपुरी और ग्वालियर के बैंड पाइपर्स ने भाग लिया। रानी दुर्गावती कन्या आवासीय विद्यालय रायसेन के बैंड दल ने प्रथम व भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के बैंड दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वादन, कदमताल, संचलन, गणवेश, सांघिकता के आधार पर श्रेष्ठ दल का चयन किया गया। विजेता दलों को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

और पढ़ें : विद्या भारती प्रचार विभाग एवं अभिलेखागार विभाग की संयुक्त अखिल भारतीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here