Home Uncategorized देवगिरी प्रांत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग

देवगिरी प्रांत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग

469
0
Devgiri Prant Acharya Training varg

जलगांव । विद्या भारती देवगिरी प्रांत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग 3 मई से 13 मई तक प्रताप कॉलेज अमलनेर, जलगांव (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में शिशुवाटिका वैदिक गणित के 26, संगीत के 06, योग के 05, बालिका शिक्षा के 09 सहित 236 आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल रहे। अखिल भारतीय मंत्री श्री मधुश्री साव, अखिल भारतीय वैदिक गणित संयोजक श्री देवेंद्र देशमुख, क्षेत्रीय मंत्री श्री शेषाद्री डांगे, संगठन मंत्री श्री शैलेश जोशी, प्रांत अध्यक्ष श्री विवेक काटदरे, प्रांत मंत्री श्री प्रकाश पोतदार आदि ने प्रशिक्षण वर्ग में आचार्यों का मार्गदर्शन किया।

और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here