यूपी पीएससी (UP PSC) परीक्षा में विद्या भारती के पूर्व छात्रों ने लहराया परचम
लखनऊ। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के 16 छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. हेमचन्द्र ने यूपी पीएससी में चयनित सभी पूर्व छात्रों, उनके अभिभावकों, आचार्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के संस्थानों से निकले पूर्व छात्र देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं और राष्ट्र के विकास में योगदान कर रहे है।
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह प्रचार प्रमुख श्री भास्कर दुबे ने बताया कि यूपी पीएससी परीक्षा में चयनित आलोक सिंह (रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन, राजापुर, प्रयागराज), गौरव त्रिपाठी (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर), अभिषेक त्रिपाठी (आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सीतापुर), संदीप त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, तुलसी नगर, अयोध्या), श्रद्धा उपाध्याय (सरस्वती विद्या मंदिर, टांडा, अम्बेडकरनगर), प्रतीक्षा त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, लहरपुर, सीतापुर), ज्योति जैन (सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेही घाट, सुमेरपुर, बाराबंकी), दिवाकर पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कर्वी, चित्रकूट) और यूपी पीएससी (जे) में चयनित अलका मौर्या (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर) व अभिषेक त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर तुलसीनगर, अयोध्या) के पूर्व छात्र हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल धाम फराह मथुरा के पूर्व छात्र अमित पाठक ने अपने अथक परिश्रम से दूसरी बार उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में वरीयता सूची मे चौथा स्थान प्राप्त कर अपने पूर्वजों, परिवार, विद्यालय, गुरुजनों और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का नाम रोशन किया।

और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में