व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्रों ने सीखे तनाव प्रबंधन के तरीके
उत्तरकाशी । जनकल्याण शिक्षा समिति, दिल्ली ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मनेरी में 28 मई से 4 जून तक विशेष रूप से कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया। विधायक उत्तरकाशी श्री सुरेश सिंह चौहान, डीएम श्री अभिषेक रूहेला ने स्थानीय प्रशासन के बारे में जानकारी दी। स्वामी अक्षयानंद और डॉ. अनुज ब्रह्मचारी ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के तरीके बताए और कहा कि हमारी संस्कृति का ज्ञान महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सामूहिक जुड़ाव की भावना विकसित होती है। मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने विद्यार्थियों को शीर्ष व्यक्तित्वों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। शिविर में योग, सीखने की कला, वाद-विवाद सह-समूह चर्चा, समाचार पत्र विश्लेषण, JAM, एक्सटेम्पोर और मॉडल यूनाइटेड नेशंस आदि का आयोजन किया गया।
सिविल सेवकों के साथ संवाद छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व विकसित करने में सहायक होगा। छात्रों ने गंगोत्री धाम के भी दर्शन किये। शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। शिविर में 8 विद्यालयों के 65 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 13 छात्र गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरूक्षेत्र से थे।