विद्या भारती के तत्त्वावधान में स्वराज अमृत महोत्सव कार्यक्रम
भारतवर्ष की संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करती है विद्या भारती – स्वांत रंजन जी
जयपुर। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्या भारती संस्थान जयपुर के तत्त्वावधान में स्वराज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम स्टेच्यू सर्किल जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए प्राण देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन जी ने कहा कि विद्या भारती भारतवर्ष की संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और सेना में सेवारत पूर्व छात्रों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया गया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने वाले 66 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
अध्यक्षता धानुका लिमिटेड, गुरुग्राम के चेयरमैन रामगोपाल धानुका ने की। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर, श्रीकुमार लाखोटिया ट्रस्टी सालासर बालाजी गौशाला, राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम जी, शिवप्रसाद जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती राजस्थान, डॉ. विजय गोयल अध्यक्ष, विद्या भारती संस्थान जयपुर, शैलेंद्र कुमार शर्मा मंत्री विद्या भारती संस्थान जयपुर, पूर्व आईएएस आर.एन.अरविन्द, पूर्व आईपीएस के.एल. बैरवा, विद्या भारती जयपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख रामदयाल सैन आदि उपस्थित रहे। बुधगिरि मढ़ी मठ के पीठाधीश्वर पूज्य दिनेश गिरि महाराज का संत सान्निध्य प्राप्त हुआ। संचालन प्रांत सहमंत्री विजय सिंह फौजदार ने किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत प्रस्तुतियां भी विद्यार्थियों ने दीं। कार्यक्रम में जयपुर प्रान्त के 13 ज़िलों के 1500 महानुभावों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्या भारती के सभी पदाधिकारी एवं विशिष्ट पूर्व छात्र मौजूद रहे।
और पढ़ें :The Foundation Education – A Key Factor
[…] और पढ़े:- अमृत महोत्सव कार्यक्रम […]