राजस्थान | विद्या भारती राजस्थान द्वारा कोटा में आयोजित “स्व. जयदेव पाठक स्मृति व्याख्यानमाला” में मा. सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी एवं लोकसभा के मा. अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला उपस्थित थे। पूर्व छात्र परिषद चितौड़ प्रांत (राजस्थान क्षेत्र) का प्रांतीय सम्मेलन कोटा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माननीय सह सर कार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल जी का मार्गदर्शन मिला। सम्मेलन के बाद तीनों प्रांतों (जयपुर,जोधपुर व चितौड़) की प्रांत कार्यकारिणी के पूर्व छात्र सदस्यों के साथ बैठक भी संपन्न हुई।