छपरा ( उत्तर बिहार ) विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर ,छपरा की बहनों की टीम ने फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वे अक्टूबर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा ,सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह आदि ने कबड्डी टीम की बहनों की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दिया ।कबड्डी टीम को शुभकामना देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी बहनें अनुशासन एवम् खेल भावना का परिचय देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी विजय प्राप्त करेगी ।इस अवसर पर सचिंद्र उपाध्याय ,अनिल कुमार आजाद,दर्शना सिंह ,राजेश कुमार राजेश पाठक , शैलेंद्र कुमार ,पूनम कुमारी ,इंदु कुमारी, मणि श्रीवास्तव, रोहित कुमार आदिबंधु भगिनी उपस्थित थे।
और पढ़ें :– अखिल भारतीय बैठक (अखिल भारतीय टोली, क्षेत्र मंत्री-संगठन मंत्री)