विद्या भारती का अमेरिका चैप्टर ‘विद्या भारती फाउंडेशन ऑफ अमेरिका’ के नाम से सात वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ है। प्रतिवर्ष दो अधिकारी शैक्षिक आदान-प्रदान के लिए अमेरिका प्रवास पर जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष 16-28 जून को श्री राजेन्द्र प्रसाद खेतान अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं श्री शिवकुमार अखिल भारतीय मंत्री अमेरिका प्रवास पर गए। इस वर्ष कुल पाँच स्थानों (न्यूयार्क, डेट्रायट, डेटन, फिलाडेल्फिया व बोस्टन) पर हुई बैठकों में 274 व्यक्तियों से शैक्षिक चर्चा विमर्श हुआ। चर्चा के विषयों में विद्या भारती की विकास यात्रा, उपलब्धियां, कार्यपद्धति, व्यापकता, भारत एवं अमेरिका में शिक्षा व्यवस्था का तुलनात्मक अध्ययन प्रमुख रहे।
इस सारे प्रवास की योजना विद्या भारती फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के कार्यकर्त्ताओं ने की। योजनाकार कार्यकर्त्ताओं में डॉ. सुरेंद्र गर्ग, डॉ. यशपाल आर्य, श्री सतीश झा, श्री राज स्वायन, श्री नंद लोदी प्रमुख नाम हैं।
प्रवास के दौरान चार बड़े विश्वविद्यालयों हार्वर्ड बिसनेस स्कूल बोस्टन, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, एम.आई.टी. बोस्टन एवं वेलेशले विश्वविद्यालय के अवलोकन का भी कार्य हुआ।
ये भी पढ़े : https://vidyabharatisamvad.com/182/all-india-meeting-of-prachar-vibhag-jaipur/