Home उड़ीसा माननीय जे.एम. काशीपति जी का ओडिशा प्रान्त प्रवास

माननीय जे.एम. काशीपति जी का ओडिशा प्रान्त प्रवास

224
0
Honorable J.M. Kashipati ji's stay in Odisha Prant

ओडिशा | अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, विद्या भारती, श्री जे.एम. काशीपति का ओडिशा प्रान्त में एक से आठ नवंबर तक प्रवास रहा। इस दौरान माननीय काशीपति जी ने सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, समुद्र तट पर स्थिति पाराद्वीप के कार्यकर्ता संस्कार केन्द्र का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया।

Honorable J.M. Kashipati ji's stay in Odisha Prant

श्री काशीपति का लुणिभाढिआ, रामनगर, केन्द्रपडा एवं नूआगा संस्कार केन्द्र में जाना हुआ। श्री जे एम काशीपति और ओडिशा शिक्षा विकास समिति के संगठन मंत्री श्री तारक दास सरकार चिलिका तटवर्ती सरस्वती शिशु मंदिर परिकुड द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र परिदर्शन किए। इस अवसर पर खुर्दा विभाग के निरीक्षक श्री नृसिंह चरण मिश्र भी उपस्थित थे।

 

 

और पढ़ें :  विद्या भारती प्रचार विभाग हिमाचल प्रान्त की एक दिवसीय कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here