Home शैक्षिक प्रयोग कन्या शिविर का आयोजन

कन्या शिविर का आयोजन

156
1
skill development camp girls
skill development camp girls

कुरुक्षेत्र।

GITA Niketan VIDYA Mandir,Sector-3,Kurukshetra में “कन्या शिविर” का हुआ आयोजन।

कौशल विकास हेतु एक दिवसीय कन्या शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय बालिका शिक्षा प्रमुख सुश्री निधि शर्मा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः दीपस्तुति के साथ हुआ ।कार्यशाला में अनेक आयाम रहे। इसमें छात्राओं को वस्त्र तह कार्य ,साज-सज्जा ,पौधों में पानी देना एवं उनकी देखरेख ,बटन लगाना ,कपड़ो पर इस्त्री करना ,फल काटना एवं सज्जा इत्यादि कार्यों को आचार्य दीदियों की सहायता से छात्राओं को सिखाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय आचार्या श्रीमती नीलम कुन्नर एवं निधि जी द्वारा बालिकाओं का विशेष रूप से मार्गदर्शन किया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति में नारी की गरिमा एवं शाश्वत मूल्यों की रक्षा के विषय में छात्राओं को बताया गया ।श्रीमती नीलम कुन्नर जी ने बताया कि बालिकाओं को इस आयु में अच्छे बुरे की पहचान होना अति आवश्यक है। ताकि घर, परिवार एवं कार्यालयों में समाज में समाजंस्य स्थापित कर सकें ।परिवार से ही समाज देश व राष्ट्र बनता है। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुमित कुमार जी ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान ने अपनी विशिष्ट शिक्षा पद्धति में बालिका शिक्षा का प्रमुखता से ध्यान रखा है। कन्या भारती ,मातृ भारती, सरस्वती यात्रा ,बालिका विकास शिविर, माता -पुत्री गोष्ठी आदि इसके प्रमुख आयाम हैं।

और पढ़ें :कक्षा-कक्ष  में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण

Previous articleसमूह गान स्पर्धा संपन्न
Next articleविद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की अखिल भारतीय कार्यशाला का आयोजन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here