Home काशी प्रान्त कक्षा-कक्ष  में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण

कक्षा-कक्ष  में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण

437
2

विद्याभारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध आठों प्रान्तीय समितियों की प्रशिक्षण टोली का प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 2 दिसम्बर 2022 से 5 दिसम्बर 2022 तक अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र वाराणसी में सम्पन्न हुआ। ‘‘ कक्षा शिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा  नीति 2020 के क्रियान्वयन’’ का मुख्य उद्देष्य लेकर आयोजित इस वर्ग में कुल 14 सत्र चले।

पाठ्यक्रम की दृष्टि से –  Professional Development of Teacher, Knowledge of India, NEP-2020 in the Learning Process , 360⁰ Assessment , New Terminology in NEP-2020 , N.E.P.-2020 in Class room  विद्याभारती लक्ष्य के अनुरूप हमारी कार्यपद्धति, जीवन के भारतीय प्रतिमान, भारत केन्द्रित शिक्षा  , प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा  ECCE की भारतीय प्रणाली के साथ राष्ट्रीय शिक्षा  नीति में वर्णित च्मकंहवहल Pedagory के आधार पर हिन्दी , अंग्रेजी , गणित, विज्ञान , सामाजिक अध्ययन एवं शारीरिक शिक्षा  का कक्षा- शिक्षण तथा उसकी विस्तृत समीक्षा का कार्य भी सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में Digital Literacy पर पर्याप्त ध्यान देकर शिक्षण कार्य किया गया।

दिल्ली में आयोजित चयनित पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के अनुवर्ती प्रयत्न के रूप में आयोजित ‘‘ प्रान्तीय प्रशिक्षण टोली प्रशिक्षण वर्ग ’’ में प्रतिदिन 5 शैक्षिक सत्रों के साथ प्रातःकालीन योगसत्र एवं रात्रि स्वाध्याय सत्र चले।

  • सभी प्रतिभागी अपना एक परियोजना कार्य एवं पाठयोजना निर्माण का कार्य पूर्ण करके वर्ग में लाये थे। NEP 2020 के निर्देशों  के अनुरूप वर्ग में उसका संषोधन कार्य भी किया गया।
  • प्रातःकालीन सत्र में विचार कणिका एवं आधारभूत विषयों की योजना की प्रस्तुति भी हुई।
  • वर्ग में विद्याभारती के दो अखिल भारतीय अधिकारी मा0 अवनीष भटनागर जी (अखिल भारतीय महामंत्री) एवं मा0 शिवकुमार जी (अखिल भारतीय मंत्री), प्रोफेसर प्रेमनारायण सिंह (क्षेत्रीय निदेशक अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा  केन्द्र वाराणसी) व मा0 हेमचन्द्र जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उ0प्र0 का विभिन्न विषयों पर प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
  • वर्ग में कुल 3 प्रचारक (क्षेत्रीय एवं प्रान्तीय संगठन मंत्री) 8 प्रदेश  निरीक्षक प्रशिक्षण टोली के 22 प्रधानाचार्य , 29 आचार्य, 7 पूर्णकालिक (सम्भाग निरीक्षक) एवं 17 प्रान्तीय समिति के प्रशिक्षण प्रभारी पदाधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ कुल 86 बन्धु/ भगिनियों ने प्रतिभाग किया, इनमें 22 बहिनें भी थी। व्यवस्था में 18 कार्यकताओं ने अपना सहयोग दिया।

प्रशिक्षण वर्ग में अनुवर्ती कार्य हेतु प्रत्येक संकुल/ जिले में प्रान्त की भॅाति ही 12-12 कार्यकताओं की प्रशिक्षण टोली की रचना कर जनवरी 2023 में उनके प्रान्त/ सम्भाग स्तर पर 4 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं उसके पश्चात मार्च, अप्रैल, मई 2023 में सभी आचार्यों के 4 दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण वर्गों की योजना की गई। जिससे प्रत्येक आचार्य के कक्षा- शिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा  नीति के अनुरूप वांछित परिवर्तन किया जा सके।

इस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा  नीति 2020 को कक्षा-कक्ष एवं प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचाने में यह वर्ग अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा।

और पढ़ें : बुनियादी स्तर के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 : एक स्वागत योग्य पहल

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here