कटक । सरस्वती विद्या मंदिर (आवासीय), केशवधाम, गतिराउत पटना, कटक, ओडिशा में योगासन समारोह-2023 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जगन्नाथ मेडिकल कॉलेज पुरी की पूर्व प्रोफेसर एवं फिजियोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो. अर्पिता प्रियदर्शनी त्रिपाठी ने दैनिक जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालूबाजार के विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्शन किया।
विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री दिबाकर घोष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सद्भावना प्रमुख श्री गोपाल प्रसाद महापात्र, विद्या भारती के योग संयोजक राजेश जी ने भी विचार व्यक्त किए। शिक्षा विकास समिति, ओडिशा पूर्वोत्तर संभाग के संपादक श्री महेंद्र कुमार घड़ाई ने अतिथियों का परिचय दिया।
स्कूल की कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदुमती देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्या भारती दिल्ली प्रान्त के संगठन मंत्री रवि कुमार, अखिल भारतीय कबड्डी संयोजक एवं खेल अधिकारी विभूति भूषण दास, शिक्षा विकाश समिति, ओडिशा के अध्यक्ष श्री किशोर चंद्र महांती, वरिष्ठ प्रचारक श्री विजय गणेश कुलकर्णी, शिक्षा विकास समिति, ओडिशा के संगठन मंत्री श्री तारक दास सरकार, उत्तर पूर्व संयोजक तुसार रंजन दास, पूर्वी क्षेत्र के योग संयोजक मधुसूदन बारिक उपस्थित रहे।
समारोह में भारत के 11 क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया। इस समारोह में ओडिशा शिक्षा विकास समिति के वरिष्ठ पूर्णकालिक अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।