अमरकंटक । अखिल भारतीय योग केंद्र अमरकंटक में योग शिक्षा की अखिल भारतीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी, कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, श्री स्थानू मूर्ति प्रभारी अखिल भारतीय योग शिक्षा, श्री राजेश संयोजक अखिल भारतीय योग शिक्षा, श्री लवलीन बाबा धारकुंडी आश्रम अमरकंटक की सादर उपस्थिति।
15 मार्च से 19 मार्च 2023 तक चली योग कार्यशाला में 8 क्षेत्रीय योग शिक्षा प्रमुख, 19 प्रांत योग शिक्षा प्रमुख सहित देश भर के कुल 40 चयनित दक्ष प्रशिक्षक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
और पढ़ें : सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक