Home उत्तर असम विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र ने आयोजित किया गणित विज्ञान मेला

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र ने आयोजित किया गणित विज्ञान मेला

599
0
गणित विज्ञान मेला में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान संबंधी प्रतिभाओं के विकास करने की दृष्टि से गुवाहाटी में शंकरदेव विद्या निकेतन विष्णुपथ में तीन दिवसीय गणित विज्ञान मेला का आयोजन विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा किया गया। पूर्वोत्तर राज्यों से 400 छात्रों नें गणित विज्ञान मेला में भाग लिया। क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला का आयोजन दिनांक 12 से 14 सितम्बर तक किया गया।

गणित विज्ञान मेला के शुभारंभ समारोह में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री व असम साइन्स सोसायटी के साधारण संपादक डॉ. जगदीन्द्र रॉय चौधुरी, आईआईटी गुवाहाटी के सहायक प्राध्यापक नीरज शर्मा, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष डॉ दिब्यज्योति महंत, शिशु शिक्षा समिति असम के साधारण संपादक कुलेन्द्र कुमार भगवती उपस्थित रहे। नीरज शर्मा ने छात्रों से विज्ञान संबंधी विषयों पर बात करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। 

छात्रों ने प्रकाश के स्पेक्ट्रम के अनुप्रयोग, मानव उत्सर्जन तंत्र, ध्वनि तरंग गति, सेंसर और नवाचारित प्रयोगों पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्श के साथ छात्रों ने विज्ञान एवं वैदिक गणित के पत्र वाचन एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लिया। क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख विकाश शर्मा ने मीडिया को जानकारी प्रदान करते हुए बताया की क्षेत्रीय गणित विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

विज्ञान प्रदर्श का लोकार्पण शंकरदेव एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष रामानंद दास ने किया। प्रदर्श प्रतियोगिता में आये मॉडल का निरीक्षण डॉ. अपूर्व गोस्वामी, तपन चन्द्र कलिता, अनिल चन्द्र शर्मा, राधा कृष्णन अधिकारी, नारायण दास, डॉ. अभिनंदा महंत, डॉ. मनीषा शर्मा, समीरण कलिता, मृण्मय गोस्वामी, रक्तिम चौधुरी, मुन्मी चौधुरी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख तपन शर्मा, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख भास्कर दास उपस्थित रहे।

विद्या भारती द्वारा गणित विज्ञान मेला छात्रों को क्रिया आधारित अध्ययन, अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति के विकास एवं वैज्ञानिक  नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। वैदिक गणित, गणित की अलग से शाखा नहीं है बल्कि गणित की नियमित विधा है। छात्रों के मध्य इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही विद्यालय स्तर पर नियमित कक्षा शिक्षण में इन विषयो का समावेश किया जाता है।