विद्या भारती शिशु शिक्षा का कार्य गत 70 वर्षों से कर रही है। इस क्षेत्र में हम अनुभवी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सभी जिला केन्द्रोंपर हम आदर्श शिशुवाटिका चलाने का संकल्प करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन यशस्वी करनेका पूर्ण प्रयास हो ऐसा महाराष्ट्र और गोवा के शिशुवाटिका संयोजक भाई उपाले ने कहा । वे पश्चिम क्षेत्र शिशुवाटिका परिषद की द्विदिवसीय बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस समय मंचपर देवगिरी प्रांत मंत्री प्रकाश पोतदार और प्रांत संगठन मंत्री शैलेश जोशी उपस्थित थे ।
बैठक में गोवा, गुजरात तथा महाराष्ट्र के सभी विभागों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस बैठक में कार्य की आज की स्थिति का अवलोकन कर आगामी कार्य योजना करना, कार्य का विस्तार और गुणवत्ता वृद्धि, नयी शिक्षा संस्थानों से संपर्क करना, अभिभावक प्रबोधन आदि विषयोंपर चर्चा होगी । प्रारंभ में सरस्वती वंदना का गायन वनमाला कुलकर्णी ने किया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन भवना गवळी ने किया । कार्यक्रम में क्षेत्र शिशुवाटिका प्रमुख चालिसाबेन ठुम्मर, जलगाव विभाग मंत्री निलेश पाटील और जलगाव के प्रगती शिशुवाटिका के संचालक रवीन्द्र सोनार उपस्थित रहे।