Home मालवा प्रान्त मालवा प्रांत ने शुरू किया स्वर्ण प्राशन अभियान

मालवा प्रांत ने शुरू किया स्वर्ण प्राशन अभियान

292
0

विद्या भारती मालवा प्रांत ने शिशु शिक्षा के अंतर्गत संपूर्ण प्रांत में स्वर्ण प्राशन अभियान प्रारंभ किया है। इसमें सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर माणिकबाग ने और इसके पश्चात साईं नाथ कॉलोनी इंदौर, भोसले कॉलोनी देवास, मुखर्जी मार्ग देवास, हाटपिपलिया, शिप्रा विद्यालय इंदौर विभाग में 6 विद्यालयों में स्वर्ण प्राशन प्रारंभ किया गया। शाजापुर विभाग में जिला केंद्र आगर और उज्जैन विभाग में ढोढर विद्यालय में भी सुवर्णप्राशन प्रारंभ हुआ। 18 अक्टूबर 22 को पुष्य नक्षत्र होने पर मालवा प्रांत के 8 विद्यालयों ने एक साथ 502 शिशुओं का स्वर्ण प्राशन कराया। इसमें माणिकबाग विद्यालय में 76 बच्चों को, साईं नाथ कॉलोनी इंदौर ने 60 बच्चों को, हाटपिपलिया विद्यालय ने सबसे अधिक 105 बच्चों को, ढोढर विद्यालय ने 9 शिशुओं को, मुखर्जी मार्ग देवास में 100 शिशुओं को, भोसले कॉलोनी देवास में 30 बच्चों को, आगर में 50 और छपरा में 72 शिशुओं को स्वर्ण प्राशन कराया गया। आगामी दिसंबर और जनवरी माह तक संपूर्ण मालवा प्रांत के 15 जिलों में स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here