विदिशा । विद्या भारती मध्य भारत योजना से जिला केंद्र विदिशा के सरस्वती विद्या मंदिर तलैया में अखिल भारतीय मंत्री श्री किशनवीर सिंह का प्रवास रहा।
श्री किशनवीर ने जिला केंद्र के सशक्तिकरण के लिए मार्गदर्शन किया। वंदना सत्र में छात्रों से कहानी एवं प्रसंग के माध्यम से संवाद किया और विद्यालय द्वारा तैयार हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया। इसके साथ कक्षा शिक्षण, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब, अटल लैब आदि का अवलोकन किया। अभिभावकों की बैठक में छात्रों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका विषय पर चर्चा की और सरस्वती शिशु मंदिरों के उन्नयन के लिए सुझाव मांगे। विद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक में उनका सहयोग किस प्रकार लिया जा सकता है, इस पर चर्चा की। बाद में आचार्य परिवार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षण में आए बदलावों पर चर्चा की।
21वीं शताब्दी के कौशल जिसमें कोलैबोरेशन स्किल, क्रिएटिविटी स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग स्किल, कम्युनिकेशन स्किल पर विस्तृत चर्चा की। संस्कार केंद्र का अवलोकन कर छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों से चर्चा की।
रात्रि में प्रबंध समिति की बैठक में दिन भर के अनुभव साझा करते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर मध्य भारत प्रांत नगरीय शिक्षा के प्रमुख डा. रामजी भावसार, विद्या भारती अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और श्रीरामकृष्णदास शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री वैद्य, भोपाल विभाग समन्वयक श्री दीपक चंदेवा आदि उपस्थित रहे।
और पढ़ें : अटल टिंकरिंग लैब: नवाचार का केंद्र