जन शिक्षण संस्थान – कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
शिमला । भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान शिमला के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के सम्मान में 15 सितंबर 2023 को आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में स्थानीय माताओं व बहनों द्वारा पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, विशिष्ट अतिथि BJYM हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री तिलक राज शर्मा उपस्थित रहे।
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास