मालेरकोटला व भीखी CBSE के छात्रों का इसरो द्वारा किया गया चयन
मालेरकोटला विद्या मंदिर के दसवीं कक्षा के छात्र गौतम गुप्ता और भीखी CBSE विद्या मंदिर की दसवीं कक्षा की छात्रा हरमन जोत कौर का इसरो द्वारा ‘छोटे वैज्ञानिक’ के रूप में चयन किया गया | पूरे देश से 350 छोटे वैज्ञानिकों का चयन किया गया है | सर्वहितकारी शिक्षा समिति के लिए गर्व की बात है कि ये दोनों उन्हीं 350 छोटे वैज्ञानिकों में शामिल हैं | इसरो द्वारा 14 से 26 मई तक देहरादून में इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा | सर्वहितकारी शिक्षा समिति इन दोनों छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना करती है |
और पढ़ें : सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक