Home तेलंगाना अखिल भारतीय बैठक

अखिल भारतीय बैठक

636
7
Akhil Bharatiya Meeting

अखिल भारतीय बैठक (अखिल भारतीय टोली, क्षेत्र मंत्री-संगठन मंत्री)

  • विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की केन्द्रीय टोली, क्षेत्रीय मंत्री, संगठन मंत्री, सह-संगठन मंत्री समूह की बैठक दिनांक 24 से 26 जून 2023 तक केदारधाम,भाग्यनगर (हैदराबाद) में संपन्न हुई ।
  • 36 उपस्थिति । कुल 12 सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा ।
  • सितंबर में होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तथा अखिल भारतीय चिंतन बैठक (दिसंबर 23, 2023) के लिए विषय सूची पर विचार ।
  • 2025 को केंद्रित कुछ बड़े अखिल भारतीय स्तर के कार्यक्रमों की योजना ।
  • NEP 2020 तथा NCF for ECCE के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा और अगामी कार्य योजना ।
  • बेंगलुरु में साधरण सभा के पश्चात क्षेत्र / प्रांतश: सम्पन्न, प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा ।
  • ATL की गतिविधियों की समीक्षा एवं कार्य योजना ।
  • संस्कृति बोध परियोजना में प्रस्तावित परिवर्तनों तथा संपर्क अभियान पर चर्चा ।
  • मा. डॉ. कृष्णगोपाल सहसरकार्यवाह तथा मा. अरुण कुमार सहसरकार्यवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

और पढ़ें : अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here