श्री लज्जाराम स्मृति व्याख्यानमाला, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
राष्ट्र की आवश्यकता, विचार और जीवन पद्धति पर आधारित है भारत केन्द्रित शिक्षा
भारतीय शिक्षा के भविष्यदृष्टा थे श्री लज्जाराम तोमरः अवनीश भटनागर
कुरुक्षेत्र । विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 25 जुलाई को श्री लज्जाराम तोमर स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किया गया।
‘‘भारत केन्द्रित शिक्षा के मनीषी: श्री लज्जाराम तोमर’’ विषय पर संबोधन में विद्या भारती के महामंत्री श्री अवनीश भटनागर ने कहा कि भारत केंद्रित शिक्षा पर डॉ. लज्जाराम तोमर के व्याख्यान 1980 के दशक में हमने सुने हैं।
आज जिसको देश स्वीकार कर रहा है उसके बारे में 30-40 वर्ष पहले चिंतन करना, उसकी रूपरेखा प्रस्तुत करना, यह किसी विचारक, किसी चिंतक या किसी भविष्यदृष्टा का ही कार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान सार्वभौमिक होता है, परंतु शिक्षा सदैव राष्ट्रीय होती है। राष्ट्र की आवश्यकता, विचार, जीवन-पद्धति, इस पर आधारित शिक्षा व्यवस्था उस देश की आवश्यकता होती है। भारत की संस्कृति, भारत के विचार के आधार पर जब हम बात करते हैं तो वह भारत केंद्रित शिक्षा होती है।
अवनीश जी ने कहा कि भारत के मनीषियों ने शिक्षा के सामने तीन उद्देश्य रखे हैं, विश्व का कल्याण, देश की प्रगति और व्यक्तित्व का विकास। व्यक्तित्व विकास माने स्मार्ट सीखना या अच्छे कपड़े पहनना या फर्राटे से अंग्रेजी बोलना नहीं अपितु व्यक्तित्व का विकास अपने से आगे बढ़कर सोचने वाला।
व्यक्तित्व के विकास की इस पहली सीढ़ी के आधार पर देश की प्रगति की दूसरी सीढ़ी और जब सब देशों की प्रगति होगी तो स्वाभाविक रूप से आगे चलकर विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के तीन विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राचीन ज्ञान का नवीन पीढ़ी को हस्तांतरण करना, नवीन ज्ञान का सृजन और जीवन में पग-पग पर आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना।
आज शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थी को, माता-पिता को, शिक्षक को स्पष्ट है क्या? दूसरा है शिक्षा का दर्शन अर्थात देश के विचार करने का ढंग और शिक्षा का विचार करने का ढंग यदि अलग-अलग होंगे तो एक दूसरे के विपरीत चलेंगे। इसलिए इससे कैसे बचा जाए? मनुष्य निर्माण की शिक्षा और चरित्र निर्माण की शिक्षा आज हम दे पा रहे हैं क्या? भारतीय शिक्षा का दर्शन मूलतः अध्यात्म केंद्रित है। उन्होंने योग की अवधारणा के पंचकोशों को भी विस्तार से बताया।
भारत में सीखने-सिखाने की पद्धति
श्री अवनीश भटनागर ने सीखने की प्रक्रिया के 8 पदों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहला- प्रवचन, दूसरा- प्राश्निकता अर्थात प्रश्न पूछकर सीखना, तीसरा- स्व-अवलोकन से सीखना, चौथा- प्रयोग करके सीखना, पांचवां- परिशीलन अर्थात् अन्य स्रोतों से जानकारी करना, छठा- अन्य स्थानों पर जाकर परिशीलन के बाद परिष्कार करना, सातवां – परिष्कार के आधार पर अपने प्रयत्न से उसको सिद्ध करना और आठवां – जो सीखा उसे दूसरों को सिखाना। यह भारत में सीखने-सिखाने की पद्धति है।
लज्जाराम तोमर जी की प्रमुख पुस्तकें
लज्जाराम तोमर जी ने लगभग 40 वर्ष पूर्व विद्यालयों में अनेक नवाचार प्रयोग किए और भारतीय चिन्तन के आधार पर कई पुस्तकें लिखीं। इनमें ‘भारतीय शिक्षा के मूल तत्व’, ‘प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति’, ‘विद्या भारती चिन्तन की दिशा’, ‘नैतिक शिक्षा’, विद्या भारती की अभिनव पंचपदी शिक्षण पद्धति’, ‘शैक्षिक चिन्तन’, ‘भारतीय शिक्षा मनोविज्ञान के आधार’, ‘परिवारों में संस्कारक्षम वातावरण क्यों और कैसे?’, ‘बोध कथाएँ’ आदि शामिल हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एनआईटी के निदेशक प्रो. बी.वी.रमण्णा रेड्डी ने कहा कि प्रत्येक विषय के अध्यापन के समय भारतीय ज्ञान को विषय के साथ कैसे पढ़ाया जाए, इस पर एनआईटी में विशेष बल दिया गया है। देश की प्रगति के लिए छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। इन्हें अपनाकर अध्यापकों को पहल करनी होगी और छात्रों के समक्ष रोल मॉडल बनना होगा, तभी आने वाली पीढ़ी भारतीय ज्ञान प्रणाली को आत्मसात कर पाएगी।
विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षिक विचार गोष्ठियों का आयोजन लज्जाराम तोमर जी की ही कल्पना थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जिन पहलुओं को आधार बनाया गया है, वह कल्पना तोमर जी के मन-मस्तिष्क में लगभग 30 वर्ष पूर्व थी। इसका प्रमाण उनके द्वारा लिखित पुस्तकों में मिलता है।
विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी, आई.आई.एच.एस. की प्राचार्य प्रो. रीटा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामचन्द्र व श्री देसराज शर्मा, श्री यतीन्द्र शर्मा, श्री ब्रह्माजी राव, श्री शिवकुमार, श्री सुरेंद्र अत्री, श्री वासुदेव प्रजापति, श्री अवधेश पाण्डे, श्री बालकिशन, श्री विजय नड्डा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ. हुकम सिंह, डॉ. जितेन्द्र, नारायण सिंह, श्री अनिल कुलश्रेष्ठ, कई विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्या