आजादी सेटेलाइट 2.0 की लॉन्चिंग की साक्षी आगरा की छात्राएं
विद्या भारती के संत गणेश राम नगर सरस्वती शिशु मंदिर की 14 छात्राएं इसरो उपग्रह प्रक्षेपण की बनी गवाह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो (ISRO) ने एक बार फिर से 10 फरवरी को आजादी सेटेलाइट 2.0 लांच किया। इसमें आगरा के बलकेश्वर स्थित गणेश राम नगर कन्या विद्या मंदिर की 14 छात्राओं को बुलावा भेजा गया। जिसके लिए छात्राएं आगरा से रवाना हो 10 फरवरी को होने वाली लॉन्चिंग में शामिल हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल, अटल टिंकरिंग लैब की अध्यापिका श्रीमती रूबी अग्रवाल और शुभा गुप्ता के संचालन में छात्राओं के आजादी सैटेलाइट 2.0 के लिए सेंसिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक युक्ति का निर्माण किया। कई महीनों के प्रयास एवं परिश्रम के बाद 10 फरवरी को छात्राओं के सहयोग से निर्मित युक्ति को आजादी सैटेलाइट 2.0 में इंटीग्रेट करके भेजा गया।
Azadi Satellite 2.0 Witness Students of Agra
14 girls of Vidya Bharati’s Sant Ganesh Ram Nagar Saraswati Shishu Mandir witnessed ISRO satellite launch
Agra | The Indian Space Research Organization ISRO (ISRO) once again launched the Azadi satellite 2.0 on 10 February. In this, 14 girl students of Ganesh Ram Nagar Kanya Vidya Mandir located in Balkeshwar, Agra were sent. For which the students left Agra and joined the launch to be held on 10 February. Principal of the school, Smt. Charu Patel, Atal Tinkering Lab teacher Smt. Ruby Aggarwal and under the guidance of Shubha Gupta, the girls created a sensing and electronic device for the Azadi satellite 2.0 After several months of effort and hard work, the device built with the help of girl students was integrated into Azadi satellite 2.0 on 10 February.
और पढ़ें : लक्ष्मण प्रसाद बने सिक्किम के राज्यपाल