Home विदर्भ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए गणित अध्ययन आवश्यक – रामेश्वर...

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए गणित अध्ययन आवश्यक – रामेश्वर कुटे

305
4

आदर्श विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय चिखली, जि. बुलडाणा में श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिन के रूप में संपन्न

गणित विषय जीवन में अत्यंत उपयोगी है तथा सफलता प्राप्त करने के लिए गणित का अध्ययन करना आवश्यक है ऐसा विद्या भारती प्रांत सह मंत्री रामेश्वर कुटे ने कहा । राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के नाते वे मार्गदर्शन कर रहे थे। विद्या भारती संलग्नित स्थानीय आदर्श विद्यालय चिखली में प्रतिवर्ष विविध उपक्रम किये जाते है । दि. 22 दिसंबर 2022 को प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती गणित दिन के रूप में मनाया गया । छात्रों में गणित के प्रति रुचि निर्माण करना, गणित का महत्व जानना तथा प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कराने के उद्देश्य से विद्यालय के प्राचार्य समाधान शेळके की अध्यक्षता में गणित दिन उत्साह के साथ मनाया गया । इनमें छात्रों ने गणितीय रांगोली, विविध भित्तिचित्र, गणित के कार्ड तथा श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र की प्रसुति की। विशेषतः उनकी बुद्धिमत्ता व उनके कार्य को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। गणितीय सूत्र के मॉडल तयार कर उसकी प्रदर्शनी लगायी थी । मंच पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य गणित शिक्षक प्रमोद ठोंबरे, निरीक्षक गणेश नालींदे, रमेश जाधव तथा गणित विषय समिती प्रमुख विकास जाधव एवं श्री. तायडे उपस्थित थे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य समाधान शेळके के करकमलों द्वारा किया गया तथा बुलढाणा के जिल्हा शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार शिंदे, विषय सहाय्यक गणित विभाग गजानन पवार, विषय सहाय्यक डायट बुलढाणा के श्री. लोखंडे एवं आदर्श विद्यालय के उपप्रधानाचार्य प्रमोद ठोंबरे, निरीक्षक रमेश जाधव तथा गणेश नालींदे, ज्येष्ठ शिक्षक रामेश्वरजी कुटे की उपस्थिती रही ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं मान्यवरों का परिचय विकास जाधव ने किया । कार्यक्रम का संचालन कक्षा नववी की छात्रा कु. कीर्ती वाहक एवं कु.गायत्री लाटे ने किया तो आभार प्रदर्शन श्री. तायडे ने किया । कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के सभी गणित शिक्षक शिक्षिकाओं ने तथा छात्रोंने परिश्रम किए। कार्यक्रम में बडी संख्या में कर्मचारी तथा छात्र भी उपस्थित थे ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here