सिलीगुडी । विद्या भारती पूर्व क्षेत्र कार्यकारिणी बैठक में सिक्किम, उत्तर बंग, दक्षिण बंग एवं ओडिशा प्रान्त से 13 प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में 22 विषयों पर चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से सांगठनिक कार्य की गुणवत्ता, संस्कार पक्ष, विस्तार, विकास एवं देश, समाज के लिए शैक्षिक सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रयास, प्रशिक्षण, जनजागरण आदि शामिल हैं।
और पढ़ें : अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला