Home पंजाब विद्या भारती पंजाब की साधरण सभा

विद्या भारती पंजाब की साधरण सभा

200
0
Sadharan Sabha of Vidya Bharti Punjab concluded at Vidya Dham

विद्या धाम में संपन्न हुई विद्या भारती पंजाब की साधरण सभा

विद्या दान है सर्वोत्तम दान – डा.शिव कुमार, राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती

18 जुलाई, विद्या धाम जालंधर | ‘विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान 73 वर्षों की कठिन साधना के बाद आज एक विशाल शिक्षा परिवार बन चुका है | स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद भी आज देश के कुछ क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव दिखाई देता है | आज शिक्षा को एक व्यवसाय समझा जाने लगा है जबकि पहले अपने देश में शिक्षा समाज आधारित होती थी | शिक्षा के व्यवसायीकरण के कारण देश का एक वर्ग धन अभाव के कारण शिक्षा से दूर होता जा रहा है | विद्या भारती ने ऐसे क्षेत्रों में जहां अभी शिक्षा का प्रकाश नहीं पहुंच सका है, वहां भी जाने का निर्णय लिया है |’ ये मार्गदर्शन विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री डा.शिव कुमार ने 17 जुलाई को विद्या भारती, पंजाब की साधारण सभा में किया |आगे डा. कुमार ने कहा कि विद्या भारती का काम विदेशों में भी शुरू हो चुका है | अमेरिका में एक मास तक प्रवास करने के उपरांत वे पंजाब प्रवास पर आए थे | उन्होंने बताया कि विद्या भारती के 18 शिक्षा केंद्र अमेरिका में शुरू हो चुके हैं | अमेरिका प्रवास के दौरान उन्होंने ‘शिक्षा दान महादान’ विषय पर फोकस किया था | पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वहां विशेष रूप से काम करने की आवश्यकता है | विद्या भारती पंजाब को इसके लिए अलग से योजना बनानी होगी |

इस साधारण सभा में विद्या भारती पंजाब के अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया जी उपस्थित रहे | उन्होंने RASE – 23 व साधारण सभा की पुस्तिका का विमोचन किया | मंच संचालन मलेरकोटला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह खिमटा ने किया जबकि सरस्वती वंदना प्रकाशवती विद्या मंदिर की छात्राओं ने पेश किया | इसी मास दिल्ली, पंजाब आदि में आई बाढ़ के कारण तथा पिछले वर्ष से अभी तक दिवंगत हुई आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | महामंत्री डा.नवदीप शेखर ने पिछले वर्ष संपन्न हुई साधारण की कार्यवाही सभा पटल पर सबके समक्ष रखी जबकि वित्त सचिव ठाकुर विजय ने पिछले सत्र का वास्तविक आय-व्यय विवरण और सत्र 2023 – 24 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने ॐ ध्वनि से पारित कर दिया | इस साधारण सभा में उपरोक्त के अतिरिक्त जालंधर से विजय नड्डा, हर्ष कुमार, राजेंद्र कुमार, मंजू अरोड़ा, पूर्व आई.ए.एस. प्रवीण सैनी, रेखा कालिया, मोहाली से जयदेव बातिश व विजय आनंद, चंडीगढ़ से जितेंद्र शर्मा, अर्चना नागरथ, सुभाष महाजन, सुनाम से सुरेश सिंगला व सुषमा वालिया,होशियारपुर से अरुण    कुमार, पंचकूला से नरेंद्र देव शर्मा, डेराबस्सी से जी.के.शर्मा और कोट कपूरा से सतपाल अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

फोटो की कैप्शन –

  1. साधारण सभा पुस्तिका का विमोचन करते हुए (बाएं से दाएं) डा. नवदीप शेखर, विजय नड्डा, डा.शिवकुमार, मेजर जनरल सुरेश खजूरिया और जयदेव बातिश

और पढ़ें : अखिल भारतीय बैठक (अखिल भारतीय टोली, क्षेत्र मंत्री-संगठन मंत्री)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here