सतत चलना,साथ चलना हमारा संकल्प है – श्री श्रीराम आरावकर (अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री विद्या भारती)
महाकोशल | विद्या भारती सरस्वती शिक्षा परिषद महाकोशल की योजना अनुसार वर्ष भर संचालित होने वाली गतिविधियों के निमित्त प्रांतीय प्रधानाचार्य वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पगारा मार्ग सागर में हुआ। जिसमें महाकौशल के लगभग 275 प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ. आनंद राव क्षेत्र सह संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र, श्री हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष सागर, श्री आदित्य सिंह आयुक्त GST जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
और पढ़ें :– अखिल भारतीय बैठक (अखिल भारतीय टोली, क्षेत्र मंत्री-संगठन मंत्री)