बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षक का प्रथम दायित्व
नरसिंहपुर। विद्या भारती महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित सामान्य आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में समाजसेवी डॉ. सचिन्द्र मोदी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षक का प्रथम दायित्व है। राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, श्री विवेक शेंडे क्षेत्र मंत्री विद्या भारती, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नारायण सिंह पटेल अध्यक्ष माधव ग्राम भारती नरसिंहपुर, श्री हरप्रसाद जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर एवं श्री त्रियुगीनारायण प्रांत प्रमुख विद्या भारती एवं श्री बसंत खेरोनिया ने भी विचार व्यक्त किए। विद्या भारती महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रमुख त्रियुगीनारायण ने वर्ग के सफल संचालन के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में