Home हिमाचल राष्ट्रीय खेलकूद विभाग की योजना बैठक

राष्ट्रीय खेलकूद विभाग की योजना बैठक

346
0
National Sports Department

हिमाचल प्रदेश । हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि परिसर, विकासनगर, शिमला हिमाचल प्रदेश में में आयोजित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की राष्ट्रीय खेलकूद विभाग की योजना बैठक सम्पन। बैठक में अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्री श्रीराम आरावकर, श्री हेमचन्द्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र व अखिल भारतीय खेलकूद प्रभारी और श्री राजेन्द्र सिंह अध्यक्ष खेल परिषद सहित कुल 26 अखिल भारतीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीयों ने लिया भाग ।

विद्या भारती खेल विभाग | योजना बैठक के निर्णय

  • सभी खेल आचार्यों की सूची एवं डाटा 15 अगस्त तक विद्यालयशः प्रान्त के द्वारा खेल कार्यालय रायपुर भेजना आवश्यक है।
  • खेलकूद की आचार्य बहिनों का 5 दिन का वर्ग अलग से होगा। शारीरिक व खेलकूद के लिए आचार्य बहिनों की भी नियुक्ति हो।
  • पूरे देश में 288 SAi Centres है। SAi Centres के डायरेक्टर से अपना सम्पर्क हो। उनके माध्यम से अपने अच्छे खिलाड़ी बच्चों का प्रशिक्षण व चयन हो सकता है।
  • वर्ष भर में दो बार सभी भैया बहिनों तथा आचार्य दीदियों का बैटरी टेस्ट हो, इस हेतु क्षेत्र की ओर से पत्र भेजा जाये।
  • खेलकूद के वृत्त संकलन हेतु एक-एक प्रपत्र खेलकूद विभाग से प्रान्तों को जाये। उसी आधार पर वृत्त संकलन विद्यालयों से प्रान्त, प्रांत से क्षेत्र व क्षेत्र से अखिल भारतीय में ।
  • विभिन्न प्रशिक्षण वर्गों में भी बैटरी टेस्ट हो।
  • खेलकूद के विभिन्न प्रशिक्षणों में सभी प्रान्तों व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व हो।
  • सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित खेल कार्यालय हो, उसमें कम्प्यूटर व रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था हो।
  • खेलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए खेल एकेडमी शुरू हो।
  • अच्छे खिलाड़ियों के 5 से 7 दिन के कैम्प आयोजित किए जायें।
  • पूर्ण संसाधनों से युक्त विभिन्न खेल केन्द्र प्रान्तों में विकसित किये जायें।
  • 29 अगस्त को परम्परागत खेल दिवस आयोजित करें। प्रान्त/क्षेत्र स्तर से परम्परागत खेलों के वीडियो बनाकर भेजने की व्यवस्था करना।
  • प्रधानाचार्य योजना बैठकों में शारीरिक व खेलकूद के विषय व योजना क्षेत्र प्रमुखों द्वारा रखी जाये ताकि प्रत्येक विद्यालय तक योजना की जानकारी हो।
  • खेलकूद के आचार्यों को खेल के ही कालांश दिए जायें।

और पढ़ें : विद्या भारती क्षेत्रीय कब्बडी प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here